इंदौर में आयोजित हुआ शिक्षा उत्कृष्टता सम्मेलन,कौटिल्य एजुकेशनल एकेडमी को मिला राष्ट्रीय सम्मान
देवास : 10 जनवरी एक उपदेश मीडिया एवं टाइम्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इंदौर में 10 जनवरी 2026 को शिक्षा उत्कृष्टता सम्मेलन (Education Excellence Conclave) का भव्य आयोजन किया गया। यह सम्मेलन देशभर के शिक्षाविदों, निदेशकों और शिक्षा नेतृत्व से जुड़े व्यक्तित्वों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
सम्मेलन में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कौटिल्य एजुकेशनल एकेडमी, देवास की अध्यक्ष श्रीमती सरिता यादव को उनके दूरदर्शी नेतृत्व, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति समर्पण एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योगदान के लिए रवींद्रनाथ टैगोर राष्ट्रीय चेयरपर्सन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, कौटिल्य एजुकेशनल एकेडमी, देवास के निदेशक श्री चेतन यादव को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, अनुशासित शैक्षणिक नेतृत्व एवं संस्थागत उत्कृष्टता के लिए रवींद्रनाथ टैगोर राष्ट्रीय डायरेक्टर्स पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह सम्मान समारोह एसेंशिया लक्ज़री होटल, पिपलियाहन, इंदौर में आयोजित किया गया, जिसमें देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविद, गणमान्य अतिथि एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि ऐसे सम्मेलनों का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत प्रेरणास्रोत व्यक्तित्वों को पहचान देना एवं भारत की शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाना है।
शिक्षा उत्कृष्टता सम्मेलन का समापन विचार-विमर्श सत्रों, नेटवर्किंग एवं शिक्षा के भविष्य को लेकर सकारात्मक संकल्प के साथ हुआ।

0 Comments