नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक मरीजों ने कराया उपचार
देवास। संस्था जन सहयोग द्वारा समय-समय पर सामाजिक व जनहितैषी कार्य किए जाते रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए रविवार को संस्था द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जवाहर नगर स्थित महाराष्ट्र मण्डल ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया। संस्था अध्यक्ष शंकर भोले एवं कोषाध्यक्ष दीपक बोरोले ने बताया कि तीन घंटे तक चले इस शिविर में श्रेष्ठ चिकित्सक एमबीबीएस डॉ. निष्ठा जैन, डॉ. अश्विन त्रिवेदी एवं डॉ. इकबाल कुरैशी, डॉ. कपिल सोलंकी, शंकरा आई सेंटर से आई टीम व नर्स प्रगति भोले द्वारा 100 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही वर्तमान में चल रही बीमारी जैसे कोरोना, डेंगू, मलेरिया आदि अन्य से बचने के तरीकों के बारे समझाइश दी गई। शिविर में पूर्णत: रूप से कोरोना के नियमों का पालन किया गया। शिविर के सफल आयोजन में संस्था के समस्त सदस्यों व स्थानीय लोगों का सराहनीय सहयोग रहा। शिविर के समापन पश्चात संस्था द्वारा समस्त डॉक्टरों व उनकी टीम का प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। अंत में सभी का आभार संस्था अध्यक्ष शंकर भोले ने माना।
0 Comments