देवास विकासखंड स्तरीय टी. एल.एम. मेला आयोजित हुआ डिप्टी कलेक्टर देवास ने मेले की सराहना की।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी निर्देशों के क्रम मे 11 मार्च को देवास विकासखंड जनपद शिक्षा केंद्र द्वारा विकासखंड स्तरीय टीचिंग लर्निंग मैटेरियल मेले का आयोजन किया गया। देवास जिले की डिप्टी कलेक्टर प्रियंका मिमरोट के मुख्य आतिथ्य, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र पुरुषोत्तम सिसोदिया, संकुल प्राचार्य महोदय श्रीमती संगीता खड़ीकर, गिरीश चौरे, सुरेश आचार्य, गिरधर त्रिवेदी, शकील कादरी के विशेष आतिथ्य में देवास जनपद शिक्षा केंद्र से संबंधित समस्त प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों के चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सम्मिलित होकर विकासखंड स्तरीय टी.एल.एम. मेले का आयोजन किया गया।आयोजन का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करते हुए
मुख्य अतिथि देवास डिप्टी कलेक्टर प्रियंका मिमरोट द्वारा किया गया।मेले का शुभारंभ करते हुवे मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षको को संबोधित करते हुवे कहा कि बच्चो को शिक्षण के प्रति आकर्षित करने हेतु टीचिंग लर्निंग मटेरियल बहुत ही सहायक होते है,सभी शिक्षको को अपनी शिक्षण गतिविधियों में टीचिंग लर्निंग मटेरियल का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए,कठिन अवधारणाओं को सीखने के लिए टीचिंग लर्निंग मटेरियल अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते है,सभी विद्यालय अपने कक्षा विद्यार्थियों को खेल खेल में शिक्षा से जोड़ने हेतु निरंतर प्रयास करने पर जोर देकर उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा दे सकते है।मेले में
जनशिक्षा केंद्र नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 01, जनशिक्षा केंद्र नूतन स्कूल देवास,जनशिक्षा केंद्र राधाबाई देवास,जनशिक्षा केंद्र चिमनाबाई,जनशिक्षा केंद्र शिप्रा,जनशिक्षा केंद्र सिरोलिया,जनशिक्षा केंद्र बरोठा,जनशिक्षा केंद्र डबल चौकी,जनशिक्षा केंद्र सन्नोड,जनशिक्षा केंद्र दतोत्तर,जनशिक्षा केंद्र शिप्रा,जनशिक्षा केंद्र आगरोद,से चयनित शिक्षकों द्वारा हिंदी,गणित,विज्ञान विषयो के वर्किंग टी एल एम का प्रदर्शन किया गया। गिरधर त्रिवेदी द्वारा टी एल एम के माध्यम से कहानी शिक्षण का प्रदर्शन किया।मेले में जनशिक्षक वर्षा सिंह नेगी, नरेंद्र नरवरिया,आतिश कनासिया,सुरेंद्र राठौर,निशा राठौर, विष्णु कुमार दीक्षित,निसार खान,संजय कारपेंटर, करण चौधरी,विशाल शर्मा,अभिनव तिवारी,राजेश चौधरी,राजेश बामनिया,करतारसिंह नरवरिया,नीतू चौधरी,रमाशंकर सोनी,दिनेश परमार,मुकेश तिवारी,विजय सोलंकी,बालकृष्ण चतुर्वेदी,सहित सभी जनशिक्षा केंद्र प्रमुख उपस्थित रहे।मेले कार्यक्रम का संचालन सहज सरकार ने किया अंत में सभी का आभार गिरीश चौरे ने माना।
0 Comments