Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

#अनुकरणीय #पहल #हर घर #खुशहाली, #इस #बार की #दीवाली #अभियान के #जरिए #लोगों #बांटे गए #कपड़े - #आरएनएसएस

 #अनुकरणीय #पहल

राष्ट्रीय नारी सशक्तीकरण संघ द्वारा पूरे भारत में हर घर खुशहाली इस बार की दीवाली अभियान के द्वारा कपड़े बांटे गए जिसमें हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया औऱ कपड़ों का दान किया इस अभियान की विशेषता यह रही कि इस अभियान में लेने वाले व्यक्ति के साथ फोटो नहीं खींचा गया क्योंकि जिसे लेने वाले व्यक्ती को शर्मिंदा ना होना पड़े संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार धाकड़ ने बताया कि इस अभियान को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ वीणा कुर्रे के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रूही डोणगवकर, राष्ट्रीय सचिव मीता तौर, राष्ट्रीय सह सचिव पूजा सिंह परमार द्वारा पूरा साथ दिया गया इस अभियान में भाग लेने वाले उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष आचार्य स्वरा मां, दिल्ली से ममता शर्मा, अंजू वर्मा, सुषमा जैन, मुंबई से रचना जी, सलमा मेमन, नीता त्रिपाठी, अर्चना देशमुख, ममता जैन, रितु राजकुमार, पुणे से आंचल शर्मा, कशिश जोधवानी,वर्षा पाटिल, उड़ीसा प्रिया धाकड़, जैसलमेर किरन भाटी, लखनऊ सुनैना चौधरी, मंजू गुप्ता, मेरठ यूनिका चौधरी, हरियाणा तुलसी कुमारी, भरतपुर सुनैना, गुवाहाटी शामली महेश्वरी, आगरा वंदना सिंह, विनीता अरोरा, लखनऊ रचना वर्मा, हिसार निशा गुप्ता, , देवास जिलाध्यक्ष श्वेता जेसवानी, जिला उपाध्यक्ष नीलम जलोदिया,कटनी अर्चना पाठक, छिंदवाड़ा, रुक्मिणी ठाकुर, गाजियाबाद नेहा, बैतूल सीमा बी. चौरिया, नरसिंहपुर बीना ओसवाल, ग्वालियर लक्ष्मी शर्मा, नीतू सचदेवा, सुजाता सिंह ,काजल शर्मा, तृप्ती सिंह, इंदौर से करिश्मा जी, भारती मालवीय, पूजा सिंह, डॉ सीमा जोशी, माधुरी जैन, यति डावर, चंचल सिसोदिया, मीना जी, कल्पना नागर, पूनम शर्मा, सुनीता अग्रवाल, भोपाल से अहमा खान, निधि गौतम, रेखा जैन, श्रृष्टि शर्मा, प्रिया शर्मा, बबीता बैन, ऋतु दीवान, ज्योति शर्मा, मीनाक्षी वर्मा , ज्योति मनवानी,बिनु धीर, पुष्पा जी,समन खान, हेमा पटेल,अल्का शर्मा, रिचा तेजवानी, जसप्रीत कौर, निशा टेकवानी, जबलपुर से सरिता सिंह राजपूत, आराधना साहू, मुरैना सरिता जैन और खुशबु गुप्ता आदि बहुत सी महिलाओ ने इस अभियान में हिस्सा लेकर हज़ारों लोगों की मदद की गई ||



Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...