Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

इंस्पायर अवार्ड योजना के चयनित विद्यार्थियों को राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने दी शुभकामनाएँ

इंस्पायर अवार्ड योजना के चयनित विद्यार्थियों को राज्य मंत्री श्री Inder Singh Parmar  ने दी शुभकामनाएँ

- होशंगाबाद की छात्रा सुश्री नवश्री ठाकुर ने पाया देश में प्रथम स्थान
- राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के तीन विद्यार्थियों का टॉप 60 में चयन

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की वर्ष 2019-20 की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के तीन विद्यार्थियों के टॉप 60 में चयन होने पर बधाई दी है।

श्री परमार ने कहा कि 8वीं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी मे देश के 600 प्रतिभागियों की प्रतियोगिता में होशंगाबाद जिले की शा.मा.शाला डोकरी खेडा, विकासखण्ड पिपरिया की छात्रा सुश्री नवश्री ठाकुर को देश मंं प्रथम स्थान, श्री लोकेश पाटीदार, कमला सागर हायर सेकण्डरी स्कूल बाहिनसोडा, नलखेडा, आगर-मालवा जिला शाजापुर द्वारा 7वाँ स्थान और सुश्री महक जैन, शा.कन्या उ.मा.वि. जावद जिला नीमच द्वारा 57वाँ स्थान प्राप्त करना प्रदेश के लिए हर्ष एवं गौरव का विषय है।

 इस प्रतियोगिता में देश से 60 अवार्डी विद्यार्थियों के प्रोटोटाइप का चयन किया गया है।  भारत सरकार विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा नई दिल्ली में 2 दिसंबर 2021 को आयोजित कार्यक्रम में तीनो विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित इन विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप ट्राफी, सार्टिफिकेट एवं इनकी वैज्ञानिक जीवन यात्रा मे सहयोग के लिए लैपटाप प्रदान किया जाएगा। इसके पूर्व भी वर्ष 2017-18 की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी सुश्री सुलोचना काकोडिया, जिला छिंदवाड़ा द्वारा देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया था। पुनः इन विद्यार्थियों द्वारा देश को गौरवान्वित किया गया है।

नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उप संचालक, लोक शिक्षण एवं योजना के प्रभारी श्री एच.एन. नेमा, व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. आनन्द नगर, भोपाल श्री राधाकृष्णन  सहित अवार्डी छात्र-छात्राओं के गाईड शिक्षक और परिजन सहभागिता करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...