आबकारी विभाग ने देवास शहर एवं बाईपास रोड के ढाबों, होटलों पर कार्यवाही कर 08 प्रकरण किये पंजीबद्ध
-
-
कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर पी दुबे के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने देवास शहर एवं बाईपास रोड के ढाबों, होटलों पर चेकिंग कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 08 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कार्यवाही में 78 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा 13 बोतल विदेशी मदिरा बीयर बरामद की गई। बरामद मदिरा की कीमत 8775 रूपये है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डी.पी. सिंह, प्रेम यादव एवं आबकारी मुख्य आरक्षक श्रीमती निधि शर्मा, राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी, आशीष गुप्ता,सनत ओझा एवं दीपक सम्मिलित थे। आबकारी विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
0 Comments