वरिष्ठ नागरिक संस्था में अर्थराइटिस हड्डी एवं जोड़ो के दर्द संबंधी शिविर सम्पन्न, 120 से अधिक लोगो ने लिया लाभ
देवास। वरिष्ठ नागरिक संस्था एवं अपोलो हॉस्पिटल इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क अर्थराइटिस हड्डी एवं जोड़ के दर्द से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ नागरिक संस्था अध्यक्ष ओपी पाराशर एवं शिविर संचालक कमलेश पाण्डेय ने बताया कि रविवार को मल्हार स्मृति मंदिर स्थित वरिष्ठ नागरिक संस्था परिसर में आयोजित शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। शिविर में अपोलो हॉस्पिटल तथा सेंट्रल इंडिया के एकमात्र रोबोटिक जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉक्टर सुनील राजन एवं उनकी टीम द्वारा नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की गई। इस शिविर में ओस्टियोआर्थराइटिस जैसी बीमारी पर चर्चा के साथ कैल्शियम की जांच बीएमडी भी की गई। शिविर में जोड़ों के दर्द संबंधी 120 से अधिक मरीजो ने हिस्सा लिया। शिविर में डॉ. चेतन सिंह, डॉ. श्रद्धा चौहान, डॉ. अजय भारती ओर डॉ. मनीष कुंदवानी ने भी अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव श्रवण कुमार कानूनगो ने किया व आभार गंगा सिंह सोलंकी ने माना। संस्था संवरक्षक डॉ. एम व्ही भाले एवं डॉ. प्रमोद जैन ने अपना मार्गदर्शन देते हुए संबोधित किया। शिविर के सफल आयोजन में हिमांशु कुमार ढाली, बीडी चावड़ा, वीणा भार्गव, विपिन कुमार कुमावत, मीना जाधव, रायसिंह ठाकुर, सीके दीक्षित, आरके महाजन, रामप्रसाद सोलंकी, अकिल एहमद रिजवी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
0 Comments