देवास।उत्कृष्ट विद्यालय नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 2 में आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल द्वारा विद्यार्थियों को पैरामिलिट्री फोर्स की ट्रेनिंग जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच एल खुशाल के मार्गदर्शन में दी जा रही है। अतिरिक्त जिला समन्वयक (एडीपीसी )श्री ओपी दुबे ने बताया कि देवास के सभी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के 130 बालक बालिकाओं को निःशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है। इनका चयन एक लिखित परीक्षा के माध्यम से किया गया और उत्कृष्ट विद्यालय में माह अक्टूबर से 3 माह के लिए प्रतिदिन 3 घंटे गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें इन्हें सामान्य ज्ञान तर्कशक्ति गणित एवं सामान्य जागरूकता विषय पढ़ाए जा रहे हैं एवं फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इन्हें जिले के अनुभवी प्रशिक्षक महेश सोनी प्रधानाध्यापक महाकाल कॉलोनी द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है। श्री दुबे ने कहा कि सतत अध्ययन एवं लगन से परीक्षा में सफलता मिलना निश्चित है। उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री सुधीर सोमानी ने कहा कि असफलता से घबराना नहीं चाहिए एवं कठोर परिश्रम करना चाहिए। इस अवसर पर मार्गदर्शक शिक्षक रविंद्र वर्मा ,संयम पुजारी ,एवं अरविंद जोशी उपस्थित थे।
0 Comments