Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

एक्ट-ईव फाउंडेशन ने फिर दी गांवों के सरकारी स्कूल के बच्चों को 20 सेट फर्नीचर की सौगात - अतिथियों ने सराहा सेवा कामों को

एक्ट-ईव फाउंडेशन ने फिर दी गांवों के सरकारी
स्कूल के बच्चों को 20 सेट फर्नीचर की सौगात - अतिथियों ने सराहा सेवा कामों को
                        
    देवास । शहर की सामाजिक संस्था एक्ट -ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आगरोड संकुल के ग्राम बिजेपुर के शासकीय प्राथमिक स्कूल में ज़मीन पर बैठकर पढ़ने वाले बच्चों के लिए 20 फर्नीचर सेट प्रदान किये । कार्यक्रम में पूर्व शिक्षाधिकारी विजय श्रीवास्तव, कान्वेंट स्कूल की पूर्व शिक्षिका मानसिंह मेडम, प्रोजेक्ट सहयोगी श्रीमती इंदिरा चावड़ा,ग्राम सरपंच कृष्णपालसिंह तथा स्कूल प्राचार्य श्री मालवीय अतिथि रूप में उपस्थित थे । दीप प्रज्जलवन पश्चात अतिथियों का स्वागत किशोर जोशी, अमल बेरा,किशोर कनासे,योगेंद्र सिंह चावड़ा, मनीषा असनानी,सोनम राजोरा,आलेख वर्मा, संजय पाटिल, समीर बापट ने किया ।

     इस अवसर पर संस्था के कामों की सराहना करते हुए अतिथियों ने अपने उद्बोधन में संस्था के कामों की सराहना करते हुए कहा कि किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास ही सच्ची समाजसेवा है । यों तो आज कई एनजीओ कागजों में नज़र आते है मगर शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में खासकर ग्रामीण अंचल में संस्था के काम सराहनीय है ।
    संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा ने संस्था के कामों की जानकारी देते हुए कहा कि बीते छह वर्षों से लगातार काम कर रही संस्था ने अपनी टीम और सहयोगियों की मदद से गांवों के 8 सरकारी स्कूलों में 8 लाख से अधिक कीमत के 225 से अधिक फर्नीचर सेट प्रदाय किये है जिसका लाभ 600 से अधिक बच्चे ले पा रहे है । 
आने वाले दिनों में संस्था द्वारा रक्तदान शिविर तथा निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर संस्था द्वारा किये जा रहे कामों के एक बुलेटिन का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया ।
      कार्यक्रम में कोरोना काल मे अनुकरणीय सेवा के लिए श्री भण्डारी, मुर्तुजा शब्बीर तथा स्ट्रीट डॉग्स की सेवा में विगत 25 वर्षों से काम कर रही सुश्री रूपा पटवर्धन को सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम पश्चात सभी उपस्थितों द्वारा आदर्श  बिजेपुर मीडिल स्कूल का अवलोकन किया गया और प्राचार्य किशोर कनासे के प्रयासों की सराहना भी की ,कार्यक्रम का संचालन किशोर असनानी ने किया ।
कार्यक्रम में विजय गिरवाल,प्रदीप शर्मा,अजय शास्त्री,संतोष विजयवर्गीय, आनंद गुप्ता,वीरेंद्र गौड़,श्री दुबे, शकुंतला मालवीय सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...