जनरल बिपिन रावत एवं शहीदों की याद में श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ
- 25 दिसंबर को मंदिर परिसर सहित पूरे वार्ड में लगाए जायेंगे 2500 से अधिक दीपक, 26 को होगी भजन संध्या
देवास। हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए जनरल बिपिन रावत एवं अन्य वीर शहीदों की याद में एवं उनकी आत्शांति हेतु श्री सूर्य विजय हनुमान मंदिर महिला मण्डल एवं स्थानीय भक्तगणो के संयुक्त तत्वाधान में संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महायज्ञ का आरंभ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। मंदिर पुजारी गणेश दुबे ने बताया कि प्रात: 10 बजे सरदार पटेल मार्ग, भट्ट बावड़ी स्थित सूर्य विजय हनुमान मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुन: कथा स्थल पर पहुंची। यात्रा में महिलाएं पितृ वस्त्र एवं सिर पर कलश धारण कर एवं बच्चे हाथों में तिरंगा लिए हुए चल रहे थे। यात्रा का विभिन्न स्थानो पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कथा 27 दिसंबर तक प्रतिदिन दोप. 1 से शाम 5 बजे तक चलेगी। कथा के प्रथम दिवस भागवताचार्य पं. सुभाष चंद्र शर्मा ने श्रीमद् भागवत कथा की महत्ता पर प्रकाश डाला। भक्ति, ज्ञान, वैराग्य, आत्मदेव चरित्र, शुकदेव अवतार एवं राजा परीक्षित जन्म की कथा प्रसंग सुनाया। पं. दुबे ने बताया कि कथा इस वर्ष की सम्पूर्ण कथा शहीदों को समर्पित है। प्रतिदिन मंदिर परिसर में प्रात: 8 से 9.30 पूजन और तर्पण भी किया जा रहा है, जिसमें शहीदों का तर्पण भी हो रहा है। 25 दिसंबर को शहीदों की याद में मंदिर परिसर एवं पूरे वार्ड में 2500 से अधिक दीपक लगाए जायेंगे। मंदिर पुजारी एवं महिला मंडल ने समस्त शहरवासियों से अपील की है कि आप सभी भी अपने घर के बार शहीदों की याद में दीपक अवश्य लगाए। इसी के अंतर्गत 26 दिसंबर प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री की भजन संध्या भी होगी।
0 Comments