Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

ईमानदारी : दुकान पर भूले 3 तोले सोने के आभूषण को लौटाकर दुकानदार ने दिया ईमानदारी का परिचय..

ईमानदारी : दुकान पर भूले 3 तोले सोने के आभूषण को लौटाकर दुकानदार ने दिया ईमानदारी का परिचय..

1.5 लाख रुपए कीमत के बाजूबंद को सुभाष चौक पर पतासे की दुकान लगाने वाले बाबूलाल जैन ने सही सलामत लौटाया

देवास। कल मंगलवार को शहर के एमजी रोड पर ईमानदारी की एक मिसाल देखने को मिली जहाँ पर अपनी बहन की शादी हेतु खरीदी करने के लिए आये जिले के आगरोद निवासी व्यक्तियो के द्वारा रिपेयर के लिए लाए गए सोने के बाजूबंद को एक पतासे की दुकान पर भूल गए जिसके बाद पतासे वाले द्वारा उनको यह बाजूबन्द सही सलामत लौटाया गया।

दरसल मंगलवार को देवास जिले के आगरोद के ग्राम उपड़ी घाट के कृष्णा राठौर पिता शैतान सिंह अपनी बहन की शादी की खरीददारी करने शहर आए थे। जहाँ वो अपने साथ करीब 3 तौले का सोने का बाजूबन्द भी रिपेयर कराने के लिए अपने साथ लाये थे। जिसकी कीमत तकरीबन 1.5 लाख रूपए है। जिसे वह खरीददारी करते वक़्त शहर के एम. रोड स्थित सुभाष चौक पर बाबूलाल जैन की पतासे की दुकान पर भूल गए। और वहां से चले गए। जिसके बाद मंगलवार को रात को उन्हें बाजूबंद के खो जाने की याद आई, जिसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों से बात की और बाजूबंद नहीं मिलने पर उसे खोजते खोजते एम. रोड स्थित बाबूलाल जैन की पतासे की दुकान पर पहुँचे परंतु उस समय तक बाबूलाल जी अपनी दुकान बंद करके जा चुके थे। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों से उनके मोबाइल नंबर लेकर बात की तो बाबूलाल जी ने तुरंत कहा कि आप आपका सोने का आभूषण मेरे यहाँ भूल गए थे जिसे आओ सुबह आकर ले जाएगा। जिसके पश्चात बाबूलाल जी ने बाजूबन्द को सही सलामत हालात में लौटा दिया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...