सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच एल खुशाल ने की शासकीय/ अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य के साथ बैठक।
__________
देवास जिले में 03 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक, बालिकाओं को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीनेशन
_______
प्रदेश सहित देवास जिले में 03 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक, बालिकाओं को कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया जाना है। इस के लिए जिले के समस्त विद्यालयों (सरकारी निजी अनुदान प्राप्त मदरसे, विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आर्मी स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय एवं एकलव्य पॉलिटेक्निक / आई.टी.आई. कॉलेज तथा अन्य शिक्षा संस्थान) में 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक, बालिकाओं को एक निश्चित कार्ययोजना के तहत कोविड-19 वैक्सीन से टीकाकरण किये जाने के जिला पंचायत सभागृह में सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान,एवं जिला शिक्षा अधिकारी एच एल खुशाल द्वारा जिले के समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य/ संकुल प्राचार्य की बैठक लेकर वैक्सिनेशन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए कि स्कूलों में वैक्सिनेशन साइट पर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाना होगी, शासन से प्राप्त निर्देशानुसार तीन कक्षों में वैक्सिनेशन व्यवस्था जिसमें रजिस्ट्रेशन कक्ष, वैक्सिनेशन कक्ष एवं प्रतीक्षा कक्ष बनाए जाएं, पानी की पर्याप्त व्यवस्था प्रथम दिवस उत्साह पूर्वक माहौल में जनप्रतिनिधि या अन्य वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में वैक्सीनेशन प्रारंभ करने के संबंध में तैयारियों के लिए निर्देशित कर कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुनील तिवारी द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्कूल में वैक्सीनेशन साइट को किस प्रकार से तैयार करे एवं किस प्रकार कोविन पोर्टल पर पंजीयन होगा के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल कुशाल जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुनील तिवारी एवं शासकीय अशासकीय विद्यालय के जिले भर से आए प्राचार्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बीआरसी अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिले में पंजीकृत समस्त शिक्षा संस्थान (सरकारी निजी अनुदान प्राप्त मदरसे, एकलव्य विद्यालय नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय एवं पॉलिटेक्निक / आई टी आई कॉलेज तथा अन्य शिक्षा संस्थान) के अध्ययनरत, ड्रॉपआउट एवं स्कूल छोड़ चुके 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा कर स्वास्थ्य अमले से समन्वय स्थापित कर 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक / बालिकाओं को वैक्सीनेशन के संबंध में शिक्षकों का उन्मुखीकरण एवं जागरूकता करना। कोविड-19 वैक्सीनेशन में शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों द्वारा मोबिलाईजेशन में सक्रिय सहयोग करना। डीईओ , बीईओ बीआरसी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा शालाओं में होने वाले "वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु मॉनिटरिंग करना जिस से पात्र बालक / बालिका वैक्सीनेशन से वंचित ना रहे। शालाओं में आयोजित होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्रों हेतु आवश्यक Infrastructure तीन कक्ष (प्रतीक्षा / पंजीयन कक्ष टीकाकरण कक्ष तथा निगरानी कक्ष), पेयजल, टॉयलेट परिसर में स्वच्छता आदि की व्यवस्था एवं कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन। आयोजन के दिन शालाओं में पंजीकृत 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक बालिकाओं की श-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किया जाना चाहिए
0 Comments