जन जागरण यात्रा में महिलाओं ने कॉंग्रेस को सुनाई अपनी पीड़ा।
देवास- मीडिया प्रभारी प्रमोद सुमन ने बताया कि विगत पाँच सप्ताह से जनता की आवाज़ को उठाने के उद्देश्य से जिला शहर कॉंग्रेस कमेटी शहर के विभिन्न वार्डो में घूम कर बिजली बिल, महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों पर भाजपा सरकार के खिलाफ जन जागरण यात्रा निकाल रही है। उसी कड़ी में आज जन जागरण यात्रा वार्ड क्रमांक 5 प्रताप नगर, हरिओम नगर, महाँकाल कॉलोनी पहुँची। रहवासियों द्वारा जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। नुक्कड़ सभा के दौरान शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने क्षेत्र की महिलाओं से आव्हान किया कि आप अपनी आवाज़ उठाएँ साथ ही कहा कि आज हमारा युवा बेरोजगार भटक रहा है, भाजपा सरकार ने युवाओ को छला है, अब युवाओ को भी आवाज़ उठानी होगी। उपस्थित सभी महिलाओं ने अपनी पीड़ा और वार्ड की बदहाली की कहानी सुनाई, हाथो में बिजली बिल लेकर कहा कि बिल भरने को लेकर आए दिन उन्हे अधिकारियो द्वारा डराया जाता है अब कॉंग्रेस ही उनकी मदद करे और हमारी की आवाज़ उठाएँ। कही खराब सड़के, ना कही शमशान ना कही शौचालय ऊपर से महंगाई की मार कैसे जीवन यापन करे आम जनता ये सवाल भाजपा के जनप्रतिनिधियो से करना लाज़्मी है। जनता को जगाना ही इस जन जागरण यात्रा का मूल उद्देश्य है। देवास की जनता जाग रही है आवाज़ उठा रही है। ब्लॉक अध्यक्ष रोहित शर्मा, वार्ड प्रभारी निलेश वर्मा एवं शाज़ी हाशमी के मार्गदर्शन में यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का आभार नितिन सूर्यवंशी ने माना। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी शौकत हुसैन, अजीत भल्ला, विक्रम पटेल, राजेश राठौड़, रमेश व्यास, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, इम्तियाज शेख भल्लू, दिपेश कानूनगो, जितेंद्र सिंह गौड़, नंदकिशोर पोरवाल, शेषन कल्याणे, राजेश एरवाल, राहुल पंवार, इंद्रा बाई सेंधव, शक्ति टाँक, जयप्रकाश मालवीय, संजय रैकवाल, रितेश सान्गते, संदीप बैरागी, रिंकु, रोहन वाघमारे, रोहित बैरागी, सुनील शुक्ला, प्रह्लाद मिस्त्री आदि मौजूद रहे।
0 Comments