खेल महोत्सव प्रथम जिला ओलंपिक खेल का समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह आज
देवास। नगर पालिक निगम द्वारा प्रायोजित खेल महोत्सव प्रथम जिला ओलंपिक खेल का समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह 28 दिसम्बर मंगलवार को 11 बजे श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क औद्योगिक क्षेत्र ए बी रोड़ पर सम्पन्न होगा। जिला ओलंपिक संघ के सचिव अनवर खान ने बताया कि खेल महोत्सव के अंतर्गत हुए 26 खेलों में से आज व्यक्तिगत खेल रोलर स्केटिंग, योग, सॉफ्टटेनिस, कराते, जम्परोप, पेंचक सिलाट, एथेलेटिक्स आदि प्रतियोगिता की मेडल सेरेमनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष शर्मा पूर्व महापौर थे। अध्यक्षता विवेक सिंह चौहान सी एस पी देवास ने की। विशेष अतिथि पुनीत शुक्ला निगम उपायुक्त वित्त, विष्णु वर्मा उपाध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ, अफज़ल खान जिला ओलंपिक संघ, जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, फायर अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया थे।
0 Comments