वरिष्ठ समाजसेवी पोरवाल बने कॉंग्रेस अनुसूचित जाति विभाग देवास शहर के जिलाध्यक्ष, कल्याणे और एरवाल बने कार्यकारी अध्यक्ष।
देवास = कॉंग्रेस मीडिया प्रभारी प्रमोद सुमन ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री सुरेंद्र चौधरी जी के निर्देशानुसार पुर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा जी एवं जिला(शहर) कॉंग्रेस देवास अध्यक्ष श्री मनोज राजानी जी की अनुशंसा पर देवास शहर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्षों को नियुक्त किया गया। समाजसेवी श्री नंदकिशोर पोरवाल को देवास शहर का जिला अध्यक्ष, श्री शेषन कल्याणे को कार्यकारी अध्यक्ष एवं श्री राजेश एरवाल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। सभी कि नियुक्ति पर राजेश तवर, सुजीत सांगते,सुधीर सिन्गले, अमर शर्मा, कुंदन मेहरा, संतोष बोडाना, कमल बागरी, दिनेश नरवले, जयप्रकाश मालवीय, संजय रेकवाल, जितेंद्र मालवीय, बाबूलाल मालवीय, सोनू चौहान, अनिल राजपूत, अजय बामनिया सहित सम्पूर्ण अनुसूचित जाति समाज जनों ने भी बधाई दी एवं वरिष्ठ नेताओ का आभार माना।
0 Comments