सिविल लाईन थाना पुलिस ने की कैफे सेंटरों, होटलों पर सरप्राईज चैकिंग
देवास। शहर में कैफे सेंटर नाबालिग, किशोर उम्र की युवतियों से दुष्कर्म, छेड़छाड़ की वारदातो के अड्डे बने हुए है। पिछले 3-4 महीनो से कैफे सेंटरो पर इस प्रकार की वारदाते लगातार सामने आ रही है। ताजा वारदात विगत दिवस औद्योगिक थाना क्षैत्र अन्तर्गत सामने आयी थी, जिसमे एक युवक द्वारा कोचिंग पढऩे जा रही 17 वर्षीय नाबालिग युवती को डरा धमकाकर कैफे के केबिन में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया था। औद्योगिक थाना पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध पाक्सो एवं एससी/एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। मीडिया ने जाहिर की चिंता के उपरांत वारदात की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को पुलिस प्रशासन सर्तक एवं हरकत में आया दिखाई दिया। दोपहर को सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर स्थित समस्त कैफे सैंटरो एवं होटलों पर सरप्राइज चेकिंग की गई। कैफे संचालकों को कस्टमर के आईडी लेकर रजिस्टर संधारण करने हेतु निर्देश दिए गए। जिससे अनैतिक एवं संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लग सके। कस्टमरो से भी पुछताछ की गयी। चैकिंग के दौरान निदेर्शों का पालन नहीं करने पर कस्टमर एवं संचालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई।
0 Comments