देवास। पेट्रोल डीजल को जीएसटी में शामिल करने को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का हस्ताक्षर अभियान बुधवार से प्रारंभ हुआ। अभा ग्राहक पंचायत के देवास जिला उपाध्यक्ष जनार्दन पैठनकर एडवोकेट ने बताया कि ग्राहक पंचायत की ओर से जिला न्यायालय के पास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल को सस्ता करने के लिए जीएसटी में शामिल करने हेतु हस्ताक्षर अभियान वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चौधरी व हेमंत शर्मा के नेतृत्व में प्रारंभ किया। श्री चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर समय-समय से पेट्रोल डीजल की कीमतें परिवर्तित हो रही है। जिससे आम उपभोक्ताओं पर अत्यधिक आर्थिक बोझ बड़ रहा है। आम नागरिकों की ओर अभा ग्राहक पंचायत मांग करती की है कि देश की समस्त राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के पृथक-पृथक टैक्स होने से पेट्रोल-डीजल महंगा मिल रहा है। यदि जीएसटी में शामिल किया जाता है तो अलग-अलग टैक्स व्यवस्था समाप्त होकर पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जा सकते है। इस अवसर पर अधिवक्तागण सर्वश्री प्रकाश सिंह, मनोज निगम, लोकेंद्र सिंह झाला, राजेन्द्र नागर, दीपक सौराष्ट्रीय, आसवन सिंह, विनोद वर्मा, महेश चौधरी, इंदर सिंह रलोती, ग्राहक पंचायत के रामेश्वर धाकड़, मांगीलाल विजयवर्गीय, पंकज शर्मा सहित कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाया।
0 Comments