मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के द्वारा ,देवास मुस्लिम शेख नायता समाज,जमात खाना की 16 सदस्यों की प्रबंध समिति का गठन
देवास:- मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के द्वारा देवास मुस्लिम शेख नायता समाज जमातखाना के 16 सदस्यों की प्रबंध समिति का गठन दिनांक 17/01/2022 को आदेश क्रमांक 8368-72. से किया गया,जिसमे अध्यक्ष इम्तियाज शेख भल्लू, उपाध्यक्ष हाजी इकरार शेख नागदा,सोहेब शेख जे.जे,सचिव एम जहीर शेख,सहसचिव अनीश शेख सदर ,कोषाध्यक्ष, अफजल गजधर नियुक्त हुए
सदस्यगण. इरशाद शेख भूरा, गुलरेज शेख, अब्दुल खालिद शेख, इलियास शेख,सखावत शेख राजू, फरीद शेख,आबिद शेख,अमान शेख, इमरान शेख, अनवेद शेख ,को नियुक्त किया गया।
आज दी 19/01/22 को एक साधारण बैठक व सदस्यों का परिचय समारोह आयोजित रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हाजी शाहिद मोदी उपस्थित रहे साथ ही वक्फ संबंधित जानकारी प्रदान की ।साथ ही सलीम शेख अपना, व साजिद शेख चौहान ,अनीस मोदी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सदर इम्तियाज शेख भल्लू ने किया आभार प्रदर्शन सचिव एम जहीर शेख द्वारा किया गया।
0 Comments