शहर का एक ऐसा सरकारी स्कूल जो नित नये नवाचारी कार्य के लिए अपनी पहचान प्रदेश स्तर पर स्थापित कर चुका है। विद्यार्थियों में संस्कार,अनुशासन,नैतिकता की बात हो या शैक्षणिक उपलब्धियों,पाठ्यसहगामी क्रियायें,साहित्यिक,संस्कृतिक गतिविधिया,योगा,खेल,स्वच्छता,हरियाली हर क्षेत्र में यह विद्यालय अग्रणी भूमिका निभा रहा है । सामजिक दायित्वों में निर्धन एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूल बेग,पुस्तक,कॉपी,बोतल,लंच बॉक्स,स्वेटर ऐसी कई महत्वपूर्ण सामग्रीयो का वितरण समय समय पर समाज के सहयोग से कर रहा है।
कहते हैं ना की आप अच्छी सोच,साफ नियत,ईमानदार दृष्टिकोण से किसी कार्य को करने के लिए निकलते हैं तो सारी कायनात आपकी मदद के लिए जुट जाती है। मॉडल स्कूल की सकारात्मक छवि के करण यहा प्रतिवर्ष विद्यार्थियो की संख्या में वृद्घि हो रही है जिससे कक्ष तथा अन्य सुविधाएँ जुटाने के लिए संस्था प्राचार्य अनिल सोलंकी के साथ पुर्व प्रभारी प्राचार्य विकास महाजन निरंतर प्रयासरत रहते हैं । इनके प्रयास और सुनीता सक्सेना मेम के मार्गदर्शन से
देवास स्थित बैंक नोट प्रेस द्वारा संस्था को 2 अतिरिक्त कक्षों के साथ बालक,बालिका प्रसाधन कक्षों के निर्माण के लिए 16 लाख 25 हजार की स्वीकृती प्रदान की गईं है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर महोदय चन्द्रमौली शुक्ला,एस डी एम प्रदीप सोनी,जिला शिक्षा अधिकारी एच एल खुशाल,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र बंसल,सहायक संचालक अजय सोलंकी,उत्कृष्ट प्राचार्य सुधीर कुमार सोमानी,ए डी पी सी ओ पी दुबे के साथ स्टाफ सदस्यों रविन्द्र नरवरे,डॉ फेज अहमद जिलानी,प्रांजल अवस्थी,बी एस राठौर,एच एल जाट,गौरव विश्वकर्मा,रवि गौतम,अनिल आर्य,नेहा सिंह,संतोष नर्वरिया,स्मृति शर्मा,निशा नागर,सुनीता गौतम,लक्ष्मी पाटीदार,दिलिप कुमार शर्मा,महेश झरोका,दीक्षा दुबे,श्वेता काकडे,प्रतीक जोशी,नारायण मालवीय,अम्बिका जोशी,भारती जायसवाल ने हर्ष व्यक्त किया है ।
0 Comments