श्री कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का स्नेह सम्मेलन एवं पत्रिका विमोचन सम्पन्न, 40 वरिष्ठ समाजसेवियों का किया अभिनंदन
- कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में दिखा नागरिक अभिनंदन जैसा नजारा
देवास। समाज की उत्कृष्ट सेवा के प्रतिफल के रूप में जब समाजजन ने वरिष्ठ समाजसेवी पंडित धर्मेंद्र मिश्रा का उत्साह के साथ सम्मान किया तो नागरिक अभिनंदन जैसा नजारा दिखाई दिया। यह कार्यक्रम श्री कान्यकुब्ज ब्राह्मण हितकारिणी सभा द्वारा देवास के रानीबाग स्थित श्री त्रिभुवंस कॉलेज मे आयोजित किया गया। इसके साथ ही कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज देवास का स्नेह सम्मेलन भी हुआ। इस दौरान तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच प्रदेश के कई शहरों से आए वरिष्ठ समाजसेवियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 समाजजनो का पुष्पमाला प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के डॉ. डी.पी. मिश्र राऊ थे। अ.भा. ब्राह्मण महासंघ देवास अध्यक्ष पं. संजय शुक्ला, ब्राह्मण संसार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष पं. रामचन्द्र दुबे एवं वरिष्ठ समाजसेवी पं. शरद शुक्ला बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में ब्राह्मण एकता पर बल दिया। कार्यक्रम में श्री कान्यकुब्ज पत्रिका एवं वार्षिक कैलेंडर का का विमोचन किया गया। समारोह में देवास के साथ ही इंदौर, राऊ, भोपाल, सीहोर, बदनावर, बडवाह, धार, उज्जैन आदि कई शहरों के समाज जन शामिल हुए। बेसहारा कन्याओं का निशुल्क विवाह होगा। कार्यक्रम मे श्री कान्यकुब्ज ब्राह्मण हितकारिणी सभा देवास अध्यक्ष एवं ब्राह्मण संसार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं. धर्मेन्द्र मिश्र ने इस अवसर पर जरूरतमंद परिवारों की मदद के साथ ही युवाओं रोजगार दिलाने में मदद एवं बेसहारा कन्याओं का निशुल्क विवाह कराने की घोषणा की। पं. शुक्ल की कविता ने भाव विभोर किया। इंदौर के कवि पं. गायत्री प्रसाद शुक्ल ने कविता सुनाकर भाव-विभोर कर दिया। संचालन वरिष्ठ शिक्षाविद पं. त्रिभुवन शर्मा ने किया। कार्यक्रम का समापन स्नेह भोज के साथ हुआ। उक्त जानकारी अ.भा. ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता रोहित उपाध्याय ने दी।
0 Comments