देवास। वाणिज्य कर विभाग से 42 साल 1 माह 1 दिन की सेवाएं देने के बाद मुख्य लिपिक श्रीमती सिंधु निगम अपने कार्यकाल से सेवानिवृत्त हुई। विभाग की आयुक्त श्रीमती रीता चतुर्वेदी एवं स्टाफ के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने श्रीमती निगम के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें भावपूर्ण विदाई दी। परिवार एवं स्नेही जनों द्वारा श्रीमती निगम 62 वर्ष की उम्र में फिटनेस एवं नारी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए घोड़े पर सवार होकर कार्यालय से मोती बंगला स्थित निवास तक चल समारोह के रूप में लाया गया। इस दौरान कॉलोनी वासियों ने श्रीमती निगम का पुष्प वर्षा एवं पुष्प माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर शरद पाचुनकर, कुंवर जय सिंह ठाकुर, सुभाष शर्मा, विशाल शर्मा, सीपी निगम, गोपाल निगम, किशोर, अंकित, अमित, राजेश पटेल, व्हाय एस चौहान सहित परिवार व कॉलोनी के रहवासी इस दौरान उपस्थित थे।
0 Comments