स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा पूरी तरह से स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी मे ध्यान आकर्षित करते हुये नये वर्ष के पहले सप्ताह मे अस्थाई कचरा समाप्ति स्थल पर रांगोली बनाई गई साथ ही आस-पास के रहवासियो के साथ मिलकर स्वच्छ व सुन्दर शहर रखने की शपथ भी ली गई। साथ ही उपस्थित नागरिको के द्वारा वार्ड 32 मे श्रमदान किया जाकर खुले प्लाटो व आस-पास के क्षेत्रो मे सफाई अभियान चलाकर पाॅलिथीन व कचरा मुक्त स्थल बनाया जाने पर नागरिको के द्वारा रांगोली बनाकर उत्साह मनाया गया। उत्साह मे क्षेत्र की महिलाओ एवं नागरिको द्वारा उक्त अभियान मे सहयोग प्रदान कर क्षेत्र मे कभी कचरा न करने की शपथ भी ली गई। इस अवसर पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर, निगम टीम डिवाईन के सुपर वाईजर अरूण तोमर, शाहनवाज शेख, नीरज कल्याणे के साथ टीम डिवाईन उपस्थित रही। आयुक्त विशाल सिंह चौहान के निर्देशन मे अस्थाई कचरा समाप्ति स्थलो पर सौंदर्यिकरण किये जाने का कार्य आगामी समय तक जारी रहेगें।
0 Comments