श्रेष्ठ शैक्षणिक कार्यों के लिए शिक्षक विकास महाजन हुये सम्मानित
मॉडल स्कूल देवास को जिला, राज्य तथा राष्ट्र स्तर पर विशेष पहचान दिलाने वाले संस्था के समर्पित एवं नवाचारी शिक्षक विकास महाजन को दैनिक विनय उजाला द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान से 8 जनवरी को अलीराजपुर में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के केबिनेट मन्त्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगाव,साथ में विधायकद्वय सुलोचना रावत एवं मुकेश पटेल द्वारा सम्मानीत किया गया है । संस्था प्राचार्य अनिल सोलंकी के अनुसार महाजन कर्म को ही पूजा मानने वाले,विद्यार्थियों तथा पालको का विश्वास अर्जित करने वाले,संस्था के प्रत्येक कार्य को जी जान से करने वाले योग्य, सेवाभावी,परिश्रमी एवं कर्मठ शिक्षक है। इसके पूर्व भी महाजन को कई समाजिक,शैक्षणिक संस्थानों द्वारा राज्य तथा राष्ट्र स्तर पर सम्मानित किया गया है। जिसमे 2020 में प्रदेश का राज्य स्तरीय पुरस्कार भी है। महाजन को सम्मानित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच एल खुशाल,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री देवेन्द्र बंसल,सहायक संचालक श्री अजय सोलंकी,जिला विज्ञान अधिकारी रजनीश पोरवाल,जिला आई टी सेल प्रभारी डा गंगेश कल्मोदीया तथा स्टाफ सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है ।
0 Comments