देवास। पूर्व सभापति अंसार अहमद हाथी वालों के मार्गदर्शन में गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में निकले प्रकाश पर्व के चल समारोह का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया। साथ ही आतिशबाजी की गई। इस इस अवसर पर परमजीत सिंह छाबड़ा, मनोज वानखेडे, कदीर पहलवान, शकील अपना, परवेज शेख, सुमेर सिंह पवार, इमरान दर्पण, जुगनू सय्यद, अंकित छाबड़ा, जाहिद हुसैन, बबलू आदि उपस्थित ने स्वागत किया। आभार मुस्तफा अहमद हाथी वालों ने माना।
0 Comments