ब्रिज निर्माण का काम तब तक नही होगा, पहले सड़क बनेगी ब्रिज निर्माण से आ रही बाधा को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन ।। देवास ,,मक्सी रोड पर बन रहे फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण के चलते सड़क पर फैले कीचड़ से जहां यातायात प्रभावित हो रहा था वही आने जाने वाले लोगों को भी बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था यहां तक की दोपहिया वाहनों के स्लिप होने से आए दिन दुर्घटना भी हो रही थी यहां तक की कई महिलाएं ऐसी भी दुर्घटना का शिकार हुई है जो गर्भवती थी वहीं दुकानदारों को अपने व्यापार को लेकर भी बड़ी परेशानी उठाना पड़ रही थी इन्हीं सब बातों को लेकर शनिवार को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में मक्सी रोड स्थित ब्रिज निर्माण स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कांग्रेस जनों ने आंदोलन किया वहीं काग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि जब तक आ रही परेशानी का निराकरण नहीं होगा हम ब्रिज निर्माण के काम को नहीं होने देंगे। प्रदर्शन के दौरान पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री मनीष मरकाम तहसीलदार पूनम तोमर सेतु निगम के सब इंजीनियर रघुनाथ सूर्यवंशी ब्रिज निर्माण के प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज पांडे ने पहुंचकर आश्वस्त किया कि सबसे पहले सड़क का निर्माण होगा तभी हम ब्रिज का निर्माण करेंगे इस पर श्री राजानी ने उपस्थित टी आई मुकेश इजारदार से कहा कि टीआई साहब सुन लीजिए यह आश्वासन दे रहे हैं अगर इन्होंने ऐसा नहीं किया तो मैं इनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाऊंगा । आपको एफ आई आर दर्ज करना होगी। अधिकारियों के आश्वासन के बाद कांग्रेस जनों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया । इस दौरान कांग्रेस नेता शौकत हुसैन पंडित जयप्रकाश शास्त्री सुधीर शर्मा प्रदीप चौधरी विक्रम पटेल कैलाश पटेल संतोष मोदी नरेंद्र यादव जाकिर उल्ला अनिल गोस्वामी दीपेश कानूनगो इम्तियाज शेख भल्लू जितेंद्र सिंह गौड़ शबाना सुहेल वंदना पांडे रुकमणी बैरागी हर्ष प्रताप सिंह गोड़ नारायण खेड़के संतोष सिंह बेस नीलेश वर्मा राधा किशन सोलंकी राजेश दांगी नीरज बारोड सलीम पठान नंदकिशोर पोरवाल सेशन कल्याणे उमेश गवली इम्तियाज सिद्दीकी कुद्दुस शेख़ राहुल पवार प्रमोद सुमन सुनील शुक्ला मिर्जा कदीर बैग गोवर्धन देसाई प्रदीप बनाफर निर्मल डोडिया घनश्याम पटेल रईस कामदार गुल्लू मंगानी जितेंद्र मालवी जय प्रकाश मालवीय मीनू दरबार संजय रैकवार कन्हैया चौधरी नौशाद पठान बाबूलाल मालवीय मनोज मालवीय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित थे ।
0 Comments