बढ़ते कोरोना मरीजों को दृष्टिगत रखते हुए हिन्द रक्षक संगठन का पतंग महोत्सव निरस्त, श्री सेन
देवास। कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच देश की रफ्तार एक बार फिर धीरे-धीरे थमने लगी है। जहां कई राज्यो ने सख्त पाबंदिया लगाना शुरू कर दी है। वहीं कोरोना एवं ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप से हर वर्ष होने वाले सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम भी निरस्त हो रहे है। शहर में हिन्द रक्षक संगठन पिछले 18 वर्षो से पंतग उत्सव उत्साह व पारम्परिक रूप से मनाता आ रहा है। लेकिन इस वर्ष कोरोना के पुन: बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संगठन ने जनहित में निर्णय लेते हुए कार्यक्रम को निरस्त करने का फैसला लिया है। संगठन जिला संयोजक मनीष सेन ने बताया कि देश सहित प्रदेश में कोरोना फिर पैर पसारने लगा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप व बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उक्त कार्यक्रम निरस्त किया गया है। अगले वर्ष अनुकूल वातावरण में पुन: पतंग महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। श्री सेन ने शहरवासियों से अपील की है सभी मकर सक्रांति पर्व अपने घरों पर रहकर पारम्परिक रूप से मनाए।
0 Comments