मॉडल स्कूल देवास में निर्धन एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शाला विकास मद तथा अन्य समाज सेवकों के सहयोग से संस्था में अध्ययनरत निर्धन एवं प्रतिभाशाली 30 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गये। स्वेटर प्राप्त होने पर विद्यार्थियो के चेहरो पर खुशी की झलक देखते ही बन रही थी। मॉडल स्कूल देवास निरंतर शैक्षणिक तथा समाजिक दायित्व निभाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है ।कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य श्री अनिल सोलंकी,शाला विकास प्रभारी विकास महाजन साथ ही अन्य सभी स्टाफ सदस्य जिनमे रविन्द्र नरवरे,डॉ फेज अहमद जिलानी,प्रांजल रंजन अवस्थी,बी एस राठौर,एच एल जाट,गौरव विश्वकर्मा,अनिल आर्य,रवि गौतम,संतोष नरवरिया,निशा नागर,स्मृति शर्मा,लक्ष्मी पाटीदार,सुनीता गौतम,दीक्षा दुबे,दिलिप कुमार शर्मा,महेश झरोका,प्रतीक जोशी,श्वेता काकडे,नेहा सिंह,अम्बिका जोशी,नारायण मालवीय,भारती जायसवाल,सुनीता सक्सेना उपस्थित थे ।

0 Comments