देवास। राठौर समाज के उज्जैन निवासी सामाजिक उत्प्रेरक श्री आर एन राठौर (सर) देवास में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत डॉक्टर साहब देवेंद्र राठौर के सुपुत्र के यहां बालिका का जन्म होने पर उनका एवं उनके परिवार का स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षत्रिय राठौर समाज देवास अध्यक्ष मुरलीधर राठौर, महासभा के पूर्व उपाध्यक्ष, निरीक्षक और राठौर जिला समिति देवास के संस्थापक राधेश्याम राठौर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, कोषाध्यक्ष आनंदीलाल राठौर, पूर्व जिला समिति के तेजमल राठौड़, सावन राठौर, महिला समिति देवास से कुं. हिना राठौर उपस्थित थे।
0 Comments