विगत 1 पखवाड़े से चर्चा का विषय बना माता टेकरी पर स्वछंद विचरण करने वाला लकड़बग्घा रात को आया वन विभाग के पिंजरे की पकड़ में ज्ञात रहे कि पिछले दिनों टेकरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में लकड़बग्घा की चहल कदमी नजर आई थी तभी से प्रशासन एवं टेकरी पर जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ था लकड़बग्घा, लकड़बग्घा को पकड़ने के लिए नगर निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की टीमें माता टेकरी पर सक्रिय रही एवं पिंजरा लगाया गया अंततः आज रात लकड़बग्घा पिंजरे में कैद हुआ देवास के लिए राहत भरी खबर,,
0 Comments