देवास। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर देवास के सुंदरकांड कथा वाचक प्रवीण वर्मा ने इंदौर गजासीन शनि धाम में 108 सामूहिक सुंदरकांड का भव्य अनुठान किया। गजासीन शनि धाम के संत श्री 1008 महामंडलेश्वर दादू महाराज के सानिध्य में 108 सामूहिक सुंदरकांड का भव्य अनुष्ठान आयोजित हुआ, जिसमें गायक प्रवीण वर्मा को देवास से आमंत्रित किया गया था। सुंदरकांड अनुष्ठान में भाग लेने के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगना प्रारम्भ हो गया। समाजसेवी शुभम वर्मा द्वारा संयोजित अनुष्ठान में 108 सुंदरकांड का लक्ष्य था, लेकिन 201 सुंदरकांड के साथ अनुष्ठान पूरा हुआ। अनुष्ठान के बाद सभी को रामचरित मानस और अभिमंत्रित रक्षासूत्र बाटे गए। कार्यक्रम के बाद सभी भक्तों ने भोजन प्रशादी का लाभ उठाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शुभम वर्मा बिट्टु, राजेश चौहान, रमेश कौशल, राकेश सेन, जितेंद राठौर, श्रवण सिंह राजपूत, अर्पण उपाध्याय, चंद्रशेखर पंड्या, कमल पटेल, सतीश कुरारिया, शुभम रघुवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। चिंताहरण हनुमान एवं शनि महाराज का श्रृंगार सुरेंद्र पटेल ने किया। उपरोक्त जानकारी नितेश सेन ने दी।
0 Comments