गीतांजलि सिंगिंग गु्रप 12 फरवरी को देगा स्वर साम्राज्ञी को संगीतांजली
देवास। सर्वविदित है कि 06 फरवरी 22 को स्वर साम्राज्ञी, भारत रत्न से सम्मानित, स्वर कोकिला लता मंगेशकर का दुखद निधन हो गया एवम गीत-संगीत के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्षति हुई है। उस महान कलाकार को गीतांजलि सिंगिंग गु्रप देवास अपनी संगीतांजली (उन्हीं के गाये कुछ चुनिंदा गीतों द्वारा) 12 फरवरी 2022, शनिवार को विवेकानंद उद्यान, सयाजी द्वार पर सायं 6 से 8 बजे तक अर्पित करने जा रहा हैं। इस अवसर पर गीतांजलि गु्रप समस्त संगीत प्रेमी कलाकारों से अपील करता है कि नियत स्थान पर पहुंचकर लता मंगेशकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अवश्य प्रदान करें। कृपया समय का विशेष ध्यान रखें एवम श्रद्धांजलि स्थल पर कोविड की समस्त गाइड लाईन का पालन अवश्य करें।
0 Comments