मेरा साथ मत देना कांग्रेस का साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ अवश्य देना । में सौदागर नहीं, नहीं तो मैं भी सीएम हाउस पर बैठकर सौदा कर सकता था। श्री कमलनाथ ।
देवास -: मैं शमा प्रार्थी हूं कि मुझे आने में विलंब हुआ दिल्ली में मौसम खराब था इसलिए मुझे देर हुई घर चलो घर घर चलो कार्यक्रम पर आज बहुत सारे लोगों ने कांग्रेस के घर में प्रवेश किया है हजारों की संख्या में कांग्रेस के घर में प्रवेश किया है कांग्रेस का घर हमारे महात्मा गांधी का घर है, कांग्रेस का घर हमारे अंबेडकर जी का घर है कांग्रेस का घर नेरुजी का घर है हमारी कांग्रेस का घर हमारी संस्कृति का घर है हमारे देश की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है आज हमारे घर में नर्मदा सेना का प्रवेश हुवा है में उनका स्वागत करता हु । उक्त बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने देवास में कांग्रेस के घर चलो घर-घर चलो अभियान के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रहे इसी के साथ कहा कि
भारत एक ऐसा देश है जहां इतने धर्म कितनी जातियां हैं कितनी भाषा है दे त्यौहार कितने देवी देवता है यही भारत की महानता है । कांग्रेस और देश की संस्कृति आज अपना देश एक झंडे के नीचे खड़ा है कांग्रेस की महानता है इसी संस्कृति पर आज आक्रमण हो रहा है । हम बात करें भारतीय जनता पार्टी के घर की इनका घर तो गोडसे का घर है इनका घर हमारे बेरोजगारों नोजवानो का घर है सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों के भविष्य को बचाने का है । मैं सौदा करता कर सकता था मुख्यमंत्री निवास में बैठकर पर मे सोदे से कुर्सी नहीं बचाने वाला में मध्यप्रदेश की पहचान सोदे से नही करने वाला 15 महीने की सरकार मुझे साढ़े ग्यारह माह का समय मिला लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी लोकसभा का चुनाव आया कौन सा गुनाह मैंने किया मैंने किसानों का कर्जा माफ किया27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया और शिवराज जी पहले तो चिल्लाते रहे थे कर्जा माफ नहीं हुवा मुझे विधानसभा में आंकड़े पेश करना पड़े शिवराज सिंह जी का तो झूठ का घड़ा भर चुका है सो रुपए में सो यूनिट विद्युत बिजली दी थी कौन सा गुनाह किया है । गांव में गौशाला का निर्माण किया कौन सा पाप किया हमसे कहते हैं कि हमें हिसाब दो अपने कार्यकाल का मैं कहता हूं आ जाइए आमने सामने देवास आ जाइए एक तरफ आप और एक तरफ मैं दो दो बात कर लेते हैं बेहिसाब देता हूं कौन सी गलती करी मैंने आरक्षण दिया विकास की योजनाएं बनाई । आज 18 साल की तस्वीर पूरे प्रदेश के सामने है बेरोजगार में नंबर वन किसानों की आत्महत्या में नंबर वन महिलाओं पर अत्याचार नंबर वन आज ऐसा प्रदेश मुझे सौंपा था और आज इन सब पर नंबर वन है शिवराज जी तो आएंगे लंबी चौड़ी बातें करेंगे कुछ भी बोल दो कुछ भी कह दो शिवराज जी आज नो जवान बिना काम के , किसान बिना धाम के, छोटे व्यापारी बिना व्यापार के शिवराज जी आप किस काम के तस्वीर हमारे सामने है । आज हमें तय करना है मोदी का रास्ता क्या है अब वो नोजवानों की, किसानों की बात नहीं करते हैं राष्ट्रवाद की बात करते हैं मैं मोदी जी से पूछता हूं कि एक भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जुड़ा हो आपकी पार्टी से जुड़ा हो तो बता दे आज राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ा रहे हैं मोदी जी की जितनी दाढ़ी बड़ी होती है पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ जाते है दाढ़ी थोड़ी सी कट गई तो पेट्रोल डीजल का दाम थोड़ा सा गिर जाता है । यह तस्वीर देश और प्रदेश की आपके सामने हैं मैं तो आपसे यही निवेदन करना चाहता हूं कि देश व प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखिए देवास हमारी संस्कृति का प्रतीक हे जीस प्रकार की एकता यहा है हर समाज में हर धर्म में आपको यह प्रतीक रहना है तो मैदान उतरना पड़ेगा । कमलनाथ का साथ मत देना कांग्रेस का साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ देना आपने अगर सच्चाई का साथ दिया तो देवास में इतिहास बनेगा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश की राजनीति की एक नई रोशनी दी घर चलो घर-घर चलो अभियान राजनीति तो बहुत सारे लोग करते हैं छल कपट की राजनीति से पूरा भारत भरा है लेकिन एक ठंडी हवा का झोंका आज से 8 साल पहले प्रदेश में आया था जब श्री कमलनाथ जी की कदम भोपाल में पड़े थे एक ऐसी सुचिता की राजनीति जिसने राजनीति की दिशा बदल दी हम खुशनसीब हैं कि हमें कमलनाथ जी का नेतृत्व मिला है जिसे सारा देश जानता है इसी के साथ श्री वर्मा ने कहा कि पिछले दिनों पाखंडी यो के राज में 100 ,200 गाय मरी है कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री रहते हुए इन गायों को निराश्रित नहीं छोड़ा प्रदेश में जगह-जगह गौशाला है , लेकिन आज गो माताएं भूख प्यास से मर रही है। आपको सोचना पड़ेगा इसी के साथ नर्मदा सेना के राष्ट्रीय संयोजक श्री परेश अग्रवाल ने कहां की वे गांधीजी नेहरू जी की विचारधारा का समर्थक हूं यह विचारधारा हमारे डीएनए में है वही में कमलनाथ जी का प्रशंसक रहा हूं कमलनाथ जी मां नर्मदा के उपासक बड़े पुजारी है उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए अवैध खनन को रोकने की शुरुआत की किसानों की खुशहाली थी जनता के ख्वाबों की इबारत लिखने की शुरुआत थी भाजपा में उनके कामों से खलबली मची थी लेकिन धनबल के सहारे उनकी सरकार को गिरा दिया गया। इसी के साथ खरगोन विधायक एवं घर चलो घर-घर चलो अभियान के प्रदेश प्रभारी रवि जोशी देवी संबोधित किया संचालन शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने किया व आभार काग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने माना । सर्वप्रथम शरीरात एवं उपस्थित अतिथियों ने मां नर्मदा की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की वहीं सूत की माला से स्वागत शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल ने किया कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सीपी मित्तल जिला प्रभारी विधायक मनोज चावला विधायक संजय शुक्ला विधायक श्री हीरालाल अलावा सहित गणमान्य नागरिक माता बहने युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित थे इसी के साथ श्री कमलनाथ जीने राधा गंज क्षेत्र में घर-घर जाकर कांग्रेस के घर-घर चलो अभियान की शुरुआत की इस दौरान उन्होंने पेम प्लेट भी दिया जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल सहित वर्तमान सरकार के कार्यों का भी उल्लेख किया है । देवास आगमन के साथ सबसे पहले श्रीनाथ दे मां चामुंडा माता एवं मां तुलजा भवानी के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर उनसे यही प्रार्थना की के देश और प्रदेश में खुशहाली बनी रहे ।
0 Comments