तिवारी सीएमडी कप से पुरस्कृत
देवास। बैंक नोट प्रेस को वर्ष 2020-21 के दौरान उत्कृष्ट निष्पादन एवं सभी क्षेत्रों में हासिल की गई अनुकरणीय उपलब्धियों उपलब्धियों को निगम मुख्यालय नई दिल्ली ने सीएमडी कप से पुरस्कृत किया गया । यह पुरस्कार कार्यक्रम डिजिटल के माध्यम से आयोजित 17वें निगम स्थापना दिवस समारोह के दौरान की भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं सीएमडी तृप्ति पात्रा घोष तथा निगम मुख्यालय के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैंक नोट प्रेस के मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल द्वारा उपप्रबंधक मुकेश तिवारी, महेश पाल, आशीष चौहान सीएमडी कप से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्री बंसल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इकाई को दिया जाने वाला पुरस्कार में उत्पादन, उत्पादकता, पर्यावरण, सुरक्षा एवं संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, सामाजिक दायित्व निर्वाह, स्वास्थ्य, औद्योगिक संबंध ज्ञान एवं विकास राज भाषा वित्तीय निष्पादन तथा सतर्कता में समग्र गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होता है उन्हें सीएमडी कप से पुरस्कृत किया जाता है जो अपने आप में प्रशंसनीय है। इस अवसर पर यह प्रतिष्ठित पुरस्कार बीएनपी को लगातार तीसरे वर्ष मिला है। इसलिए सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने पर बधाई।
0 Comments