भारत ,जॉर्डन ओर मोरोक्को के बीच होने वाली अंतरास्ट्रीय प्रतियोगिता में देवास के सागर सिंह राजपूत होंगे शामिल*
देवास = गुलमार्ग (कश्मीर) में होने वाली आयनबॉल अंतरास्ट्रीय प्रतियोगिता दिनांक 4 मार्च से 8 मार्च तक होगी l जिसमें 3 देश शामिल होंगे भारत , जॉर्डन , ओर मोरोक्को इन तीनों देश के खिलाड़ी शामिल होंगे l जिसमें मध्य प्रदेश के देवास शहर से सागर सिंह राजपूत पिता तूफान सिंह राजपूत (ग्राम खेरिया जागीर ) से शामिल होंगे l इनका चयन दिसंबर 2021 में गुजरात कच्छ में हुई राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में इनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए किया गया है l सागर सिंह 2019 में चंडीगढ़ की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपना प्रर्दशन दिया था l मध्य प्रदेश हेड पवन सोलंकी तथा मन्दसौर के मैनेजर आशीष अग्रवाल तथा उज्जैन के मैनेजर संतोष कुमार बड़वानी से रोहित बर्डे ने इन्हे बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है दिनांक 3 मार्च को दोपहर 12 बजे देवास से कश्मीर के लिए रवाना होंगे l आयनबॉल एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश की ओर से इन्हे बहुत बहुत शुभकामनाएं l
0 Comments