कायस्थ महासभा प्रतिनिधि मंडल ने विधायक श्रीमंत पवार से की मुलाकात
चित्रगुुप्त चौराहे के स्थापना दिवस पर किया आमंत्रित
देवास। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा देवास का प्रतिनिधिमंडल श्रीमंत गायत्री राजे पवार बीजेपी कार्यालय में मिला। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी तथा 27 मार्च को चित्रगुप्त चौराहे के स्थापना दिवस के अवसर पर श्रीमंत पवार के साथ ही बीजेपी जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा को भी आमंत्रित किया। जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया । प्रतिनिधि मंडल में कायस्थ महासभा के संभागीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष अशोक निगम, महिला जिला अध्यक्ष शशि प्रदीप खरे, रश्मि भटनागर, वरिष्ठ मार्गदर्शक शैलेश कानूनगो, बबलू श्रीवास्तव, मनीष भटनागर, दीपक श्रीवास्तव, रोहन श्रीवास्तव, प्रवक्ता संतोष श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव शामिल रहे। उक्त जानकारी प्रदीप खरे ने दी।
0 Comments