उमंग महिला ग्रूप ने मनाया महिला दिवस
देेवास। उमंग महिला मंच द्वारा महिला दिवस पर गृहणियों के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें महिलाओं ने रंगोली, गाना, नृत्य की उम्दा प्रस्तुति दी। जिसे उपस्थितों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शा.मावि.बीएड प्रिंसिपल उमा श्रीवास्तव तथा विशेष अतिथि सीमा सोनी प्रोफेसर के.पी.कॉलेज, संस्कार भारती अध्यक्ष मनोरमा सोलंकी रहीं। सर्व समाज की महिलाओं ने एक साथ मंच पर आकर कहा कि नारी शक्ति एक है, हम हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर सकते हैं। जिसको देखकर उपस्थित महिलाओं में एक नयी उमंग और जोश भर गया। प्रतियोगिता में रंगोली की निर्णायक कविता सिसोदिया, सिंगिंग की निर्णायक आशा फणनिस तथा नृत्य की निर्णायक सोनाली जैन रही। रंगोली में पलक भूतड़ा प्रथम, दुर्गा मूंदड़ा द्वितीय रही। नृत्य में मेघा गोयल प्रथम, हेतल सोनी द्वितीय तथा जया विजयवर्गीय तृतीय रही। सिंगिंग में वर्षा जैन प्रथम, शर्मिला द्वितीय तथा रूही पंड्या तृतीय रही। इस अवसर पर शिवानी रौनक चौधरी ने विशेष प्रस्तुति दी। 60 साल से उपर में मीना विजयवर्गीय ने शानदार डांस प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में गु्रप की शकुंतला सोनी, वंदना निम्बालकर, डिम्पल ललित सोनी, नम्रता, रीना शाह, ममता अग्रवाल, डिम्पल सोनी, विनिता गौतम, कल्पना सिंह, सपना रघुवंशी, कोमल गुर्जर, पुष्पा राजपूत, अनिता मंत्री, रीना चौधरी उपस्थित रहीं।
0 Comments