कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं होने पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
देवास। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन द्वारा कर्मचारियों की मांगों को लेकर निरंतर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा आज दिनांक तक कर्मचारियों की मांगों पर कोई निराकरण नहीं किया गया जिसके विरोध को चलते हुए के चलते हुए शहर अध्यक्ष रूपेश कल्याणे के नेतृत्व में देवास शहर के समस्त सफाई कर्मचारियों एवं ऑफिस स्टाफ के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध स्वरूप कार्य किया। चरणबद्ध आंदोलन में कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक दूसरे के हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया। कल्याणे ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि समय सीमा में मांगे पूरी नहीं की गई तो 1 मई से सफाई व्यवस्था बंद कर दी जाएगी, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी मध्यप्रदेश शासन की रहेगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कल्याणे, प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सांगते, अनिल खरे, जिलाध्यक्ष विकास सांगते विक्की, विजय सांगते, पारस कलोसिया, राजेश गोसर, कमल नरवले, मांगीलाल फतरोड, शैलेन्द्र मकावाना, प्रहलाद सांगते, पारस सिहोते, बसंत कल्याणे, महेश लोट, विरेन्द्र शिंदे, जगदीश घावरी, राजकुमार कल्याणे, अनिल टांक, जितेन्द्र डागर, विनोद भरोसिया, लोकराज गिल्लोरे, रामू गोसर, संजय मेवाती, प्रवीण खरे, ऋषि शिंदे, कैलाश सोलंकी, कन्हैया भैरवे, बंटी बंजारे, बबलू चौहान, आनंद चांवरे, लक्षमण वेद, उमेश सांगते, संजय गिल्लेरे, विकास सांगते, ओमप्रकाश अस्ताया, अनिल डागर, मदन पवार, रितेश सांगते, शिवा खत्री, आमीन, राजेश सांगते, रईस खान, बालकृष्ण फतरोड़ एवं समस्त वार्ड दरोगा, कर्मचारी व संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments