धूमधाम से हुआ साध्वी श्री राजरत्नाजी का चातुर्मास हेतु नगर प्रवेश
देवास। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर साध्वीजी श्री अनंतकीर्ति श्रीजी की सुशिष्या राजरत्ना श्रीजी आदि ठाणा 14 का 20 वर्ष के लम्बे अंतराल पश्चात चातुर्मास हेतु नगर आगमन हुआ । इस अवसर पर नगर प्रवेश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। विशिष्ट संघ पूजन, नवकारशी एवं मांगलिक प्रवचन का आयोजन हुआ। उक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि 24 जून को प्रात 6.15 बजे राजोदा बायपास चौराहा से पूज्यश्री का नगर प्रवेश हुआ। बड़ी संख्या में समाज जनों ने यहां पर गुरुदेव की परिक्रमा करके भावपूर्ण अगवानी की। पूज्य श्री यहां से विशिष्ठ संघ पूजन पश्चात भोपाल चौराहा, एबी रोड होते हुए ताराणी कालोनी पहुंचे । यहां पर अशोक कुमार अमोलकचंद जैन मामा के निवास पर नवकारशी का आयोजन हुआ । तत्पश्चात ताराणी कालोनी , रामनगर एवं सिविल लाईन्स क्षेत्र में गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा में महिलाएं विशिष्ट वेशभूषा धारण कर मस्तक पर कलश लेकर निकली । मार्ग में अक्षत एवं श्रीफल की गहुली बनाकर साध्वीजी की अगवानी एवं स्वागत किया गया । श्री मुनिसुव्रत स्वामी मंदिर सिविल लाईन्स पर शोभा यात्रा समाप्त हुई । देव दर्शन के पश्चात वीरमणि उपाश्रय सिविल लाईन्स में आपके मांगलिक प्रवचन एवं संघ पूजन का आयोजन हुआ।
आगामी कार्यक्रम
दिनांक 25 जूून से 6 जुलाई तक पूज्यश्री की 12 दिवसीय प्रेरक प्रवचनमाला का आयोजन वीरमणि उपाश्रय सिविल लाईन्स पर होगा। जिसके अंतर्गत विभिन्न विषयों पर साध्वीजी के प्रवचन होंगे। प्रवचन प्रतिदिन प्रात 9.15 से 10.15 बजे तक संपन्न होंगे।
0 Comments