सीरत कमेटी ने वृद्धाआश्रम , दृष्टिहीन विद्यालय में किए फल वितरण
देवास: इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के 1500 वे पैदाइश के जश्न के मौके पर शहर काजी इरफान अहमद अशरफी साहब की सरपरस्ती में वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों को , दृष्टि हीन कन्या केंद्र में तथा एमजी हॉस्पिटल में सभी मरीजों को फल वितरण किए गए ।इस अवसर पर काजी नोमान अहमद अशरफी मुफ्ती जरीफ अहमद अशरफी सीरत कमेटी के सरपरस्त सुल्तान असरार अहमद अशरफी, कमेटी के अध्यक्ष शकील पठान, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहम्मद अफजल खान,ब्राइट स्टार स्कूल के अध्यक्ष मेहशर अली (जुगनू, )वक़्फ़ बोर्ड जिला अध्यक्ष जुबेर लाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष परवेज विनर ,इदरीस गौरी, मुस्तकीम पटेल, सीरत कमेटी के जनरल सेकेट्री फहीम अहमद अशरफी, सईद खान अशरफी ,शाही जामा मस्जिद के सदर बब्बू खान अशरफी, राजा कुरैशी शहर काजी अशरफी विंग अध्यक्षके डॉ शरीफ जमाल एहले सुन्नत कमेटी के अध्यक्ष शोएब अशरफी बबलू, रईस मंसूरी संजरी,सेंट अशरफ फाउंडेशन के अध्यक्ष जावेद शेख,मुन्ना मैकेनिक शहजाद मुकादम, गुड्डू पटेल,फय्याज कादरी, कासिम अहमद अशरफी मजहर पटेल कोसेन अशरफी, इमरान खान मेव, रईस पेंटर आदि मौजूद थे
0 Comments