देवास: आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देवास के वृद्ध आश्रम में व शिप्रा नदी घाट पर मां शिप्रा नदी बचाओ समिति के माध्यम से सभी सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण प्रतीक स्वरूप किया गया साथ ही संकल्प लिया गया कि जैसे ही वर्षा ऋतु शुरू होगी वृक्षारोपण लगातार किया जाएगा जिस तरह कोरोना काल में ऑक्सीजन का संकट आया था उसको देखते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाया जाए यह बात शिप्रा के खेल शिक्षक सेवानिवृत्त श्री श्री सलीम शेख सेवा निवृत्त ने कहे साथ ही सोनू सोनोने ने वृक्षारोपण को भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए बताया कि वृक्ष हमारे जीवन को संवारने वाले होते हैं इसलिए उन्हें अधिक से अधिक लगाएं श्री राजेश बराना समिति के माध्यम से वर्ष भर वृक्षारोपण अभियान साथी छोटे-छोटे पौधे को वर्ष भर खाद और पानी की व्यवस्था का समिति के माध्यम से जिम्मा लिया साथ ही सुश्री साधना प्रजापति ने आभार व्यक्त करते हुए समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया श्री सादिक अली ने पर्यावरण से संबंधित विगत 15 वर्षों का विवरण भी दिया समिति ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि जैसे ही वर्षा ऋतु या पर शुरू होगी विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को इस कार्य हेतु प्रेरित किया जाएगा इस अवसर पर समिति के सदस्य श्री राजेश बराना इन्हें बड़े करने का संकल्प भी लिया सुश्री साधना प्रजापति कमल जोशी श्री सलीम शेख श्री मुकेश जाटव श्री रवि सांगते श्री सोनू सोनू ने श्री गब्बर चौहान श्री सुरेश अंबोडिया श्री नंदू प्रजापति श्री दीपक पटेल श्री देवेंद्र राजोरिया श्री सोनू चौहान इस अवसर पर उपस्थित थे
0 Comments