सितारा ए इंदौर दंगल में हुआ लियाकत हुसैन मिलन का सम्मान
देवास। इंदौर के नेहरू स्टेडियम में 12 जून को सितारा इंदौर दंगल आयोजन में देश के महान पहलवान जस्सा पट्टी एवं उमेश पहलवान मथुरा के बीच हुई शानदार कुश्ती आयोजन में दंगल आयोजक हाजी गम्मु पहलवान कुरैशी एवं दंगल आयोजन समिति अध्यक्ष नरेश वर्मा, दंगल आयोजक मानसिंह यादव की उपस्थिति में लियाकत हुसैन मिलन कुश्ती प्रेमी को कुश्ती खेल के प्रति समर्पित रहने के लिए सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मिलन के सम्मानित होने पर पर इष्ट मित्रों ने आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
0 Comments