रोटरी क्लब देवास को मिला प्रथम सर्वश्रेष्ठ वोकेशनल सर्विस अवार्ड
देवास। रोटरी अंतरराष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट 3040 का मंडल स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह मध्यप्रदेश विधानसभा भोपाल के सभागार मे संपन्न हुआ। विशेष अतिथि पूर्व न्यायाधीश व मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन व विधानसभा सचिव अवधेश प्रताप सिह के मुख्य आतिथ्य मे रोटरी मंडल अध्यक्ष कर्नल महेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। जिसमें रोटरी क्लब देवास को 100 क्लबो मे प्रथम वोकेशनल सर्विस अवार्ड से नवाजा गया। जिसमें देवास क्लब से डॉ. जितेंद्रसिंह कुशवाह अध्यक्ष व सचिव आशीष गुप्ता, सहायक मंडलाध्यक्ष डॉ सुरेश शर्मा, रोटे.नवीन नाहर, रोटे.अमरजीत खनुजा, रोटे.जीएस चंदेल, रोटे पी. एन. तिवारी, रोटे. डॉ. नवीन कानूनगो, रोटे भरत विजयवर्गीय, रोटे जयनारायण जयसवाल व आगामी अध्यक्ष रोटे.सुधीर पंडित ने कार्यक्रम मे उपस्थित होकर सभी को बधाइयाँ दी ।
0 Comments