निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर में 112 लोगों का किया गया परीक्षण
देवास। रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के रोटरी क्लब देवास ने 31 जुलाई को निशुल्क् स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष सुधीर पंडित व सचिव आशीष गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में रोटरी क्लब व संकरा आई हॉस्पिटल के डॉक्टर के द्वारा 112 लोगों का निशुल्क परामर्श व परीक्षण किया गया। इस परामर्श शिविर में 112 से ज्यादा लोगों ने निशुल्क शुगर, ब्लड प्रेशर और नेत्र परीक्षण में भाग लिया। नेत्र परीक्षण में 8 लोगों को मोतियाबिंद की पुष्टि हुई जिनका निशुल्क मोतियाबिन्द का ऑपरेशन 1 अगस्त को संकरा आई हॉस्पिटल में होगा। 60 लोगों का शुगर परीक्षण भी किया गया। गौरतलब है कि रोटरी क्लब देवास वर्ष भर में 5 से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर शहर व आसपास में लगाता है जिसमें सैकड़ों लोग लाभ लेते हैं। इस शिविर में रोटरी क्लब सदस्य डॉ सुरेश शर्मा, डॉक्टर सचिन नागर, डॉक्टर नवीन कानूनगो, डॉ जितेन्द्र कुशवाहा, डॉ उस्मान, डॉक्टर तंजीला शामिल रहे क्लब के सदस्य रोटेरियन नवीन नहार, अमरजीत खनूजा जी एस चंदेल, जयसवाल व अजीज कुरैशी शामिल रहे।
0 Comments