रोटरी क्लब देवास ने लगाये वाहनों पर रेडियम व रिफ्लेक्टर
देवास। ट्रैफिक अवेयरनेस हेतु रोटरी क्लब देवास के सदस्यों द्वारा रेत मंडी में अनाज मंडी के भारी वाहनों पर रेडियम व रिफ्लेक्टर लगाए गए। समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब देवास जो समाज के हर वर्ग में समाज उत्थान के लिए कार्य करती है, वर्षा ऋ तु में विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली जैसे वहनो को देखना कठिन होता है जिससे एक्सीडेंट होते हैं। रोटरी क्लब ने प्रशासन के साथ मिलकर वाहन संबंधी ट्रेफिक अवेयरनेस हेतु रेडियम व रिफ्लेक्टर लगाये। सचिव आशीष गुप्ता ने बताया कि ट्रैफिक टीआई सुप्रिया चौधरी की उपस्थिति में रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुधीर पंडित, सीनियर रोटेरियन अमरजीत खनूजा, जी एस चंदेल, डाक्टर सुरेश शर्मा, रो. हेमंत वर्मा, रो. राधिका इंग्ले, डाक्टर जितेंद्र कुशवाहा, रोटेरियन शैलेश कुमावत, रो. भरत विजयवर्गीय, रोट्रेक्टर रचिता व सूरज उपस्थित रहे। क्लब सदस्यों ने यह भी तय किया कि इस समय मवेशी जो सड़कों पर बैठते हैं उन मवेशियों के सींग पर रेडियम कलर रोटरी क्लब के द्वारा किये जाएंगे जिससे सड़क दुर्घटना से बचा जा सकेगा। ट्रेफिक अवेयरनेस के लिए रोटरी क्लब देवास द्वारा जल्द ही एक साइकिल रैली का भी आयोजन किया जा रहा है।
0 Comments