देवास। विश्वव्यापी संस्था रोटरी अंतरराष्ट्रीय के रोटरी क्लब देवास शंकरगढ़ पहाड़ी पर हरियाली अमावस्या के अवसर पर पौधारोपण के साथ 1000 से ज्यादा बीज रोपण किया। जिसमें आम, खजूर और जामुन के बीजों का क्लब के सदस्यों ने शंकरगढ़ पहाड़ी पर अलग-अलग स्थानों पर रोपण किया। रोटरी क्लब के सचिव आशीष गुप्ता ने बताया कि गत वर्ष भी रोटरी क्लब देवास में शंकरगढ़ पहाड़ी पर एक हजार से ज्यादा पौधा रोपण किया और उनमें से 700 से ज्यादा पौधे इस वर्ष तक भी जीवित है। रोटरी क्लब के साथ रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों ने भी इस पौधारोपण व बीज रोपण कार्यक्रम में सहयोग किया। इस बीज रोपण कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष सुधीर पंडित, जी एस चंदेल, हेमंत वर्मा, डॉ.सुरेश शर्मा,डॉ जितेन्द्र कुशवाह, अमरेश दुबे,उस्मान शेख, स्वपनिल वर्मा, रोटरेक्ट क्लब की अध्यक्षा रुचिका राणा व सचिव सूरज पहाडिय़ा व अन्य भी इस बीज रोपण कार्यक्रम में शामिल रहे। गौरतलब है कि रोटरी क्लब पर्यावरण संबंधी अलग-अलग कार्यकम वर्ष भर करती रहती है।
0 Comments