नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक में आयोजित कार्यशाला में बनाए मिट्टी के गणेश जी
विद्यार्थियों ने बनाएं मिट्टी के 101 गणेश जी
देवास। नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 के प्राचार्य कैलाशचन्द्र गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में मिट्टी के गणेश जी बनाने की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में उज्जैन से आए कलाकार आशुतोष पंडित एवं सहायक के रूप में सरिता मालवी सहायक शिक्षिका उपस्थित हुई । आशुतोष पंडित ने विद्यार्थियों को मिट्टी के गणेश जी बनाने की चरणबद्ध तरीके से विधि बताई, इस विधि से विद्यालय के लगभग 101 विद्यार्थियों द्वारा मिट्टी के गणेश जी बनाए गए ।इस अवसर पर सहायक संचालक शिक्षा विभाग अजय सोलंकी, विद्यालय के शिक्षक गण सरिता पाटीदार, मिर्जा मुसाहिद बैग,पम्मी नाथ, कैलाश नारायण शुक्ला, मनीषा श्रीवास्तव, प्रमिला राठौड़, अनुज जयसवाल, मनोहर पटेल, राधेश्याम सोलंकी, तरुण परमार आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। सहायक संचालक श्री सोलंकी ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए गणेश जी की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं विद्यार्थियों को बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन मिर्जा मुशाहिद बेग ने किया एवं आभार अनुज जयसवाल ने माना ।
0 Comments