Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

जघन्य एवं सनसनीखेज अंधे हत्याकाण्ड का चंद घंटो मे किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

जघन्य एवं सनसनीखेज अंधे हत्याकाण्ड का चंद घंटो मे किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार 
देवास थाना सिविल लाइन में हुए  हत्याकांड का पर्दाफाश थाना सिविल लाईन देवास को सूचना प्राप्त हुई कि विजय नगर स्थित तारा सोनी के मकान में अंकित बैस नामक युवक की खून में लथपथ लाश घर के अंदर बिस्तर पर पड़ी हैं। बिस्तर एवं आसपास बहुत खुन पड़ा है। अंकित बैस के शरीर एवं चेहरे पर किसी धारदार हथियार से हमला कर गंभीर चोट पहुँचाकर उसकी हत्या की गई हैं। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी श्री संजय सिंह मय फोर्स रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया एवं उक्त घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारी को दी गई। फरियादी जुझार सिंह बैस पिता सोभाग सिंह बैस उम्र 52 साल निवासी तारा सोनी का मकान विजय नगर देवास (मृतक अंकित बैस के चाचा) की रिपोर्ट पर से थाना सिविल लाईन देवास में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 366/2022 धारा 302 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। अज्ञात आरोपी द्वारा किये गये इस जघन्य एवं सनसनीखेज अंधेकत्ल से क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित होकर सनसनी फैल गई थी। उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा थाना सिविल लाईन देवास के नेतृत्व विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास के लोगो से पूछताछ की गई एवं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग को देखा गया। तकनीकी एवं सीसीटीवी कैमरे के विडियो फुटेज के आधार पर चंद घंटो में आरोपी की पहचान की जा सकी।एवम आरोपियो को गिरफ्तार किया गया,
हत्याकांड के पर्दाफाश में सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री संजय सिंह, उनि कपिल नरवले, उनि यश नाईक, उनि सरदार मण्डलोई, उनि गणेशलाल जाटिया, उनि (रे) दीपेन्द्र सिंह, सउनि प्रकाश राजोरिया, सउनि राकेश बाबु शर्मा, प्रआर लेखराज, प्रआर रवि पटेल, सायबर सेल से प्रआर शिवप्रताप सिंह, सचिन चौहान, आर अरुण चावड़ा,आर पंकज अजनोदिया, आर विनय भदौरिया, आर शुभम कश्यप की विशेष एवं सराहनीय भूमिका रही है। उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा टीम को नगद ईनाम से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गई

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...