Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के पदार्पण से संघ में खुशियां छाई

पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के पदार्पण से संघ में खुशियां छाई
देवास। शहर के बड़ा बाजार स्थित प्राचीन श्री आदेश्वर जैन श्वेतांबर मंदिर में चातुर्मास हेतु विराजमान साध्वी अमीपूर्णाश्रीजी आदि की निश्रा में पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व का स्वागत श्रीसंघ ने आराधना साधना तप एवं त्याग त्याग के द्वारा धूमधाम से किया। अष्टाह्निका ग्रंथ पर आधारित प्रवचन में साध्वी अमीदर्शाश्रीजी ने पर्युषण महापर्व के 8 दिनों में करने लायक पांच कर्तव्य एवं साल भर में करने लायक 11 वार्षिक कर्तव्य का महत्व समझाया जिसका अनुसरण करते हुए संघ के सभी श्रावक पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर पगड़ी एवं कंधे पर खेस डालकर गुरुमुख से अपने कर्तव्यों को सुनने पधारे। पर्यूषण पर्व में हो रही विभिन्न तपस्या के निमित्त श्राविका-संघ ने रजत के नूतन शासन माता का निर्माण कराया वधामणा का लाभ कुसुम श्रीश्रीमाल ले लिया। पर्युषण के दरमियान प्रतिदिन विभिन्न महापूजन का आयोजन मंदिर में धूमधाम से हो रहा है, जिसका लाभ डॉ मनीषा प्रमोद कुमार बाफना, बागमल मनीष कायथा वाले,मनीष कुमार बाबूलाल जैन, मगनकुमार अशोक कुमार जैन ने लिया है। आज से शास्त्र शिरोमणि श्री कल्पसूत्र का वाचन प्रारंभ होगा। इस कल्पसूत्र महा ग्रंथ को अपने घर ले जाकर रात्रि जागरण, भक्ति करने का एवं गुरु महाराज को अर्पण करने का लाभ डॉ मनीषा प्रमोद कुमार भावना ने लिया। जैन धर्म में इस कल्पसूत्र ग्रंथ को सभी शास्त्रों में श्रेष्ठ माना गया है। इस महामंगलकारी कल्पसूत्र के श्रवण मात्र से सभी पाप दूर हो जाते हैं। आगामी शनिवार को रात्रि में भव्य म्यूजिकल तंबोला आयोजन नाकोड़ा नवयुवक मंडल द्वारा किया जाएगा। रविवार को सुबह 24वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा जिसके पश्चात स्नेहभोज का लाभ रितेशकुमार विशालकुमार ज्ञानचंद मंडोवरा ने लिया। रविवार शाम को मंदिर जी में महाआरती का आयोजन किया जायेगा। सोमवार को रात्रि में जैन शासन के 2200 वर्ष प्राचीन इतिहास को उजागर करती एक भव्य नृत्य नाटिका कथा कलिंग-जिन की सम्राट खारवेल की शौर्य गाथा पर सुंदर अभिनय किया जाएगा जिसके लाभार्थी मनीषा बाफना है। पर्यूषण पर्व के आठवे दिन सभी तप त्याग व क्षमायाचना करते है। दिनांक 31अगस्त को संवत्सरी पर्व मनाया जायेगा। आदेश्वर ट्रस्ट मंडल की ओर से सकल जैन समाज को सभी महोत्सव में पधारने की विनती है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...