देवास = बुधवार को देवास में दूध विक्रेता संघ ने दूध के भाव पहले जो 54 रुपए प्रति लीटर उपभोक्ताओं को मिलता था उस पर एकदम से 4 रुपये की मूल्य वृद्धि कर दूध के भाव 58 रुपये प्रति लीटर कर दिए , एकदम से इतनी मूल्य वृद्धि कर देना अनुचित है । शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने देवास दुग्ध संघ के द्वारा एकदम से दूध के दाम कुछ माह पूर्व 50 रुपये लीटर से बढ़ाकर 54 रुपए किये गया था अब फिर से मूल्यवृद्धि करते हुए 4 रुपये प्रति लीटर ओर बढ़ाकर 58 रुपये प्रति लीटर कर दिये गए एकदम से 4 रुपये की मूल्य वृद्धि कर देना अनुचित है। कांग्रेस ने दूध विक्रेताओं से पूछा है कि क्या पशु आहार के मूल्य इतने अधिक बढ़ गए है दूध के दाम 4 रुपये बढ़ाना पड़े ।कांग्रेस ने दूध डेयरी एवं दूध विक्रेताओं से मांग की है कि वे एक बार फिर से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें महंगाई के इस दौर में लोगों को फायदा पहुंचाएं एवं जो दाम एकदम से बढ़ाये गए हैं उन्हें पूर्व व्रत ही रहने दिया जाए ।इसी के साथ कांग्रेस ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वह इसमें हस्तक्षेप करें एवं समय-समय पर जो मनमाने तरीके से दूध के मूल्य बढ़ाए जा रहे हैं उस पर रोक लगाएं ।
0 Comments