अध्यापक संघ ने बैठक कर बनाई आदोंलन की रणनीति, आज विरोध प्रदर्शन कर सौंपेंगे ज्ञापन
देवास। आजाद अध्यापक संघ जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सेंधव के आव्हान पर जिला समिति के अशोक राठौर एवं जितेंद्र सिंह बघेल के नेतृत्व में शिक्षा महाविद्यालय देवास में समस्त शिक्षकों व छात्र अध्यापकों द्वारा रविवार को होने वाले विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन की रणनीति शनिवार को बैठक आयोजित कर बनाई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि संघ द्वारा जिला कलेक्टर को अध्यापक की समस्याएं क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली एवं स्थानांतरण नीति के संबंध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन ज्ञापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सौंपा जाएगा। साथ ही प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया जाएगा। अशोक राठौड़ ने बताया यह चरणबद्ध आंदोलन है। इसमें प्रथम चरण में हमारी मांगों को कलेक्टर को ज्ञापन देकर शुरुआत की जाएगी। फिर धीरे-धीरे राज्य स्तर पर तिरंगा यात्रा के स्वरूप विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें सभी शिक्षकों को दिनांक 4 सितंबर को होने वाले विरोध प्रदर्शन में एबी रोड स्थित मंडक पुष्कर प्रात: 11 काली पट्टी बांधकर उपस्थित होने का आह्वान किया। जिसकी सभी ने सहमति प्रदान इस अवसर पर छात्र परिषद अध्यक्ष भूपेंद्र अल्सर, उमेश सिंह खींची, जितेंद्र सिसोदिया भंवर सिंह कलम, सुनीता सिसोदिया, बंसती मंडलोई, बबीता करवाडिय़ा, बबीता, मोहन केलवा, संतोष यादव, जीवन सिंह पटेल, सियाराम राणा, अश्विन मिश्रा, दिनेश सिंह मालवीय कैलाश परमार, भुवन सिंह डावर आदि उपस्थित थे।
0 Comments